दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर दर्ज की आसान जीत, बनाई 4-0 की बढ़त

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए और इसके बाद वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया.

ENGW vs WIW
ENGW vs WIW

By

Published : Sep 29, 2020, 4:08 PM IST

डर्बी:विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोंस और कप्तान हीथर नाइट की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के संयमित प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 मैच में 44 रनों से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त ले ली है.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए और इसके बाद वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया. इंग्लैंड ने इस तरह से पांच मैचों की शृंखला में क्लीन स्वीप की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने सोमवार को खेले गए मैच में शुरुआत में अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज डेनियल व्याट और नेट स्काइवर को खो दिया.

टैमी बेयुमोंट ने हालांकि एक छोर को संभाले रखा लेकिन वह अपना पहला मैच खेल रही करिश्मा रामहैर का शिकार बन गईं. उनके जाने के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन हो गया.

एमी जोंस

नाइट और जोंस ने हालांकि पारी को संभाले रखा और 75 रनों की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड को एक बड़ा स्कोर मिला. जोंस ने 37 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाए और कप्तान हीथर नाइट (30 गेंदों पर 42) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा.

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (27) और कैथरीन ब्रंट (नाबाद 25) ही दोहरे अंक में पहुंच पायी और टीम को मजबूत स्कोर दिया. वेस्टइंडीज के लिए एलिया एलिन ने 25 रन देकर दो विकेट लिए.

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम

जवाब में वेस्टइंडीज की कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. टीम के लिए चेडेन नेशन 30 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहीं. एलियाह एलिने ने 15 और कप्तान स्टेफेनी टेलर ने 13 रन बनाए.

इंग्लैंड अब पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से आगे हो गई है. बुधवार को खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी मैच में इंग्लैंड की कोशिश क्लीन स्विप हासिल करने की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details