साउथैम्पटन:इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 41.2 ओवर खेले वहीं कुल 86 ओवरों में 9 विकेट गवा कर 223 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान (नाबाद 60) को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर सका, जबकि दूसरे दिन भी बार-बार बारिश के खलल के बीच 41.2 ओवर ही फेंके जा सके.
मैच के दौरान विकेट लेने के बाद जश्न मनाते इंग्लैंड के खिलाड़ी रिजवान 116 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 60 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं, जबकि नसीम शाह एक रन बनाकर खेल रहे हैं. बता दें कि खराब रौशनी के कारण आखिरी सत्र में 9 गेंदें ही फेंकी जा सकीं. इंग्लैंड के लिए जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 विकेट लिए, जबकि सैम करन और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिला.
इंग्लैड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच का स्कोर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (47) के आउट होने के समय लगा कि पाकिस्तान की पारी 200 रन के भीतर ही सिमट जाएगी. बाबर को ब्रॉड ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा. उस समय स्कोर 6 विकेट पर 158 रन था और 18 रन के भीतर दो और विकेट गिर गए. यासिर शाह (5) को जिमी एंडरसन ने विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपकवाया.
मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी (0) खाता खोले बिना ही डोम सिबले के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए. मोहम्मद अब्बास (2) ब्रॉड का तीसरा शिकार बने. इससे पहले बारिश से पड़े खलल के बीच पाकिस्तान ने लंच तक कोई विकेट गंवाए बिना 29 रन जोड़ लिए थे. बारिश के कारण खेल 90 मिनट देर से शुरू हुआ.
पाकिस्तान ने गुरुवार के स्कोर पांच विकेट पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया था. तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद पाकिस्तान 1-0 से पीछे है.