साउथैम्पटन: आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में हुए मैच में आयरलैंड ने 7 विकटों से बाजी मार ली है. मुकाबला बेहद टक्कर का था और एक पल ऐसा आ गया जब 2 गेंदों में 1 रन चाहिए था. आयरलैंड ने आखिरकार इंग्लैंड को हरा दिया और मैच 49.5 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया.
इंग्लैंड ने भी 49.5 गेंदों में ही 328 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए 49.5 ओवर में ही आयरलैंड ने 329 रन बनाए.
इस मैच में डेविड विली और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला, जबकि एक विकेट रन आउट रहा. पॉल स्टरलिंग ने 142 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने कुल 128 गेंदें खेलीं, जिनमें 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से ये शानदारी स्कोर बनाया. वहीं गैरेथ डेलनी 12 रन बनाकर आएट हो गए, जबकि एंड्रयू बैलबिर्नी ने 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत की दिशा में मोड़ दिया.
इससे पहले कप्तान इयोन मोर्गन (106) और टॉम बेंटन तथा डेविड विले के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 328 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने 44 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. इन तीन विकेटों में जेसन रॉय (1), जॉनी बेयरस्टो (1) और जेम्स विंसे (16) के विकेट शामिल हैं.