दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ENG vs IRE: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड के खिलाफ 328 का लक्ष्य किया हासिल - साउथैम्पटन

आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में आयरलैंड ने 7 विकटों से बाजी मार ली वहीं इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की.

ENG vs IRE
ENG vs IRE

By

Published : Aug 5, 2020, 6:12 AM IST

Updated : Aug 5, 2020, 2:24 PM IST

साउथैम्पटन: आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन में हुए मैच में आयरलैंड ने 7 विकटों से बाजी मार ली है. मुकाबला बेहद टक्कर का था और एक पल ऐसा आ गया जब 2 गेंदों में 1 रन चाहिए था. आयरलैंड ने आखिरकार इंग्लैंड को हरा दिया और मैच 49.5 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया.

इंग्लैंड ने भी 49.5 गेंदों में ही 328 रनों का स्कोर बनाया था, जिसका पीछा करते हुए 49.5 ओवर में ही आयरलैंड ने 329 रन बनाए.

वीडियो

इस मैच में डेविड विली और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला, जबकि एक विकेट रन आउट रहा. पॉल स्टरलिंग ने 142 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने कुल 128 गेंदें खेलीं, जिनमें 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से ये शानदारी स्कोर बनाया. वहीं गैरेथ डेलनी 12 रन बनाकर आएट हो गए, जबकि एंड्रयू बैलबिर्नी ने 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत की दिशा में मोड़ दिया.

इससे पहले कप्तान इयोन मोर्गन (106) और टॉम बेंटन तथा डेविड विले के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 328 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान इंग्लैंड ने 44 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. इन तीन विकेटों में जेसन रॉय (1), जॉनी बेयरस्टो (1) और जेम्स विंसे (16) के विकेट शामिल हैं.

इंग्लैंड और आयरलैंड के मैच का स्कोरकार्ड

इसके बाद हालांकि कप्तान मोर्गन और बेंटन (58) ने चौथे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को मजबूती देने की कोशिश की. मोर्गन का विकेट चौथे विकेट के रूप में 190 के स्कोर पर गिरा. उन्होंने 84 गेंदों पर 15 चौके और चार छक्के लगाए. बेंटन ने 51 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया.

मोर्गन और बेंटन के आउट होने के बाद निचले क्रम में विले ने 42 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 51 और टॉम कुरैन ने 54 गेंदों पर चार चौकों की मदद से नाबाद 38 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

आयरलैंड के खिलाड़ी

उनके अलावा सैम बिलिंग्स ने 19 और शाकिब महमूद ने 12 रनों का योगदान दिया.

आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने तीन और जोश लिटिल तथा कर्टिस कैम्पर ने दो-दो जबकि मार्क अडयार और गारेथ डेलनी ने एक-एक विकेट लिया.

इंग्लैंड ने शुरुआती दो मैच जीत सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली थी. जो अब 2-1 से इंग्लैंड के नाम हो गई है.

Last Updated : Aug 5, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details