मैनचेस्टर : इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी 2 विकेट खोकर 226 रनों पर घोषित कर दी. इसी के साथ वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट करके इंग्लैंड ने 399 रनों की बढ़त ले ली है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रनों का स्कोर बनाया था.
इससे पहले वेस्टइंडीज को 197 रनों पर ढेर करने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में ठोस शुरुआत की और दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में रोरी बर्न्स 90 रन और कप्तान जो रूट के अर्धशतक की बदौलत 2 विकेट पर 226 रन बनाकर पारी घोषित की. डॉम सिबले ने 56 रन बनाए.