दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एलिस पेरी की होगी सर्जरी, 6 महिने क्रिकेट से रहेंगी दूर

एलिस पेरी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम ग्रुप मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाज को रन आउट करते समय चोटिल हो गई थीं. अब वे सर्जरी से गुजरेगी और फिर से वह छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगी.

Ellyse Perry
Ellyse Perry

By

Published : Mar 8, 2020, 10:10 AM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया की हरफनमौला खिलाड़ी एलिस पेरी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद अब सर्जरी से गुजरेगी और फिर से वह छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगी.

पेरी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अंतिम ग्रुप मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाज को रन आउट करते समय चोटिल हो गई थीं और फिर वह उसी समय मैदान छोड़कर बाहर चली गई थीं.

चोट लगने के बाद एलिस पेरी

29 साल की पेरी फिर बाद में टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों से भी बाहर हो गई थीं और अब वह रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में भी नहीं खेल पाएंगी.

पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक टी-20 विश्व कप के सभी मुकाबले खेले हैं और अब यह पहली बार होगा कि टीम उनके बिना ही विश्व कप फाइनल में उतरेंगी.

एलिस पेरी का रिकॉर्ड

पेरी ने शनिवार को कहा, "समय अच्छा चल रहा है. मुझे यहां कल भी आना है और अगले सप्ताह भी क्योंकि मेरी सर्जरी होगी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लंबे समय के लिए चोटिल हो गई."

पेरी ने कहा कि वह भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अपनी टीम और साथियों को सलाह देना जारी रखेंगी.

मैदान के बाहर जाती एलिय पेरी

बता दें कि आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में आज भारत का सामना गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी तादाद में फैंस के आने की उम्मीद है क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार विश्वकप टी20 के फाइलन में पहुंची है.

इस विश्वकप में भारतीय टीम ने अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की है. ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ही 17 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया था.

ट्रॉफी के साथ दोनों कप्तान

जिसके बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा अगले ही मैच में भारत ने बांग्लादेश पर 18 रनों से जीत दर्ज की तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया और अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी.

ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को ग्रुप ए में टॉप पर रहने का फायदा मिला क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया और आईसीसी के नियम के अनुसार ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम ही फाइनल मुकाबला खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details