हैदराबाद : बीसीसीआई एपेक्स काउंसिल मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैंप अहमदाबाद और धर्मशाला के अलावा दुबई में भी लगाया जा सकता है.
भारत में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 10 लाख से भी ऊपर चली गई है, इसलिए यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन की बात चल रही है. आईपीएल को सितंबर से लेकर नवंबर तक करवाया जा सकता है. कोरोनावायरस महामारी के कारण भारतीय खिलाड़ियों ने मार्च से ही कोई क्रिकेट नहीं खेला है, वे दुबई में ट्रेनिंग कर सकते हैं साथ ही आईपीएल भी वहीं खेला जा सकता है.
इस बारे में चर्चा शुक्रवार को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल मीटिंग में की गई थी लेकिन अब इसका अंतिम फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ही लेगा.
एक बीसीसीआई अधिकारी ने मीडिया से कहा, "अगर आईपीएल यूएई में होता है तो भारतीय खिलाड़ियों को वहीं पर ट्रेनिंग करनी पड़ेगी. उनके पास अच्छी इंफ्रास्ट्रक्चर है. यूएई ही इस वक्त आईपीएल के लिए सबसे महफूज जगह रहेगी क्योंकि भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है."
नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते रोहित शर्मा यह भी पढ़ें- सुनील छेत्री बोले, बाढ़ प्रभावित असम को हमारी मदद की जरूरत
उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा ट्रेनिंक कैंप के लिए बायो बबल के साथ धर्मशाला और अहमदाबाद भी अच्छे विकल्प हैं. लेकिन जिस तरह कोविड-19 के मामले भारत में बढ़ रहे हैं, यूएई ही सबसे महफूज विकल्प है." यूएई के अलावा श्रीलंका ने भी आईपीएल की मेजबानी के लिए प्रस्ताव रखा था. इससे पहले साल 2014 में भारत में आम चुनाव के कारण आईपीएल का कुछ हिस्सा यूएई में आयोजित करवाया गया था.