दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

द्रविड़ के हितों के टकराव के मुद्दे पर जल्द आ सकता है फैसला

भारत के पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के हितों के कथित टकराव के मामले पर बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डीके जैन ने कहा कि सुनवाई समाप्त हो चुकी है अब इस मुद्दे पर फैसला जल्द आ सकता है.

RAHUL DRAVID

By

Published : Nov 12, 2019, 11:35 PM IST

नई दिल्ली : भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को लेकर चल रहे हितों के कथित टकराव के मामले की सुनवाई मंगलवार को समाप्त हुई और बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डीके जैन ने कहा कि 'उनका आदेश जल्द ही आ सकता है.'

राहुल द्रविड़
एमपीसीए के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने द्रविड़ के खिलाफ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के तौर पर मौजूदा भूमिका और इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी होने के नाते हितों के कथित टकराव की शिकायत दर्ज की थी.
डीके जैन
जैन ने कहा, 'सुनवाई समाप्त हो गई है. आपको जल्द ही इस मामले पर आदेश मिल सकता है.'

ये भी पढ़े- हसीना के आने से पहले उनकी सुरक्षा टीम ईडन गार्डन्स स्टेडियम का करेगी निरीक्षण

पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने 26 सितंबर को मुंबई में हुई व्यक्तिगत सुनवाई में अपना पक्ष रखा था. हालांकि आचरण अधिकारी ने सोमवार को दूसरी बार द्रविड़ को आने के लिये कहा.

एनसीए प्रमुख का प्रतिनिधित्व उनके वकील ने किया। बोर्ड अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई के वकील और शिकायतकर्ता गुप्ता का पक्ष भी सुना गया.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details