दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WC2019: इस विश्व कप से निराश लौटे क्रिस गेल - आईसीसी

विश्व कप के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने कहा है कि, 'मेरे नजरिए से विश्व कप अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. निश्चित ही यह मेरा आखिरी विश्व कप था.'

Chris Gayle

By

Published : Jul 5, 2019, 8:37 AM IST

लंदन: वेस्टइंडीज ने गुरुवार को बेशक अफगानिस्तान को मात दे आईसीसी विश्व कप-2019 का विजयी अंत किया, लेकिन यह उसकी इस विश्व कप में नौ मैचों में सिर्फ दूसरी जीत थी. उसके स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल का यह आखिरी विश्व कप भी था. गेल निराश हैं कि उनका आखिरी विश्व कप अच्छा नहीं रहा.

गेल ने पहले ही कह दिया था कि इस विश्व कप के बाद भारत के विंडीज दौरे के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. गेल को हालांकि क्रिकेट के महाकुंभ से विजयी विदाई मिली लेकिन यह बल्लेबाजी टीम के प्रदर्शन से निराश भी है.

गेल ने मैच के बाद कहा, "मुझे अभी कुछ और मैच खेलने हैं, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है. मेरे नजरिए से विश्व कप अच्छा नहीं रहा, लेकिन इसमें हम कुछ नहीं कर सकते. निश्चित ही यह मेरा आखिरी विश्व कप था. मैं ट्रॉफी उठाना पसंद करता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ."

क्रिस गेल

गेल ने कहा, "जिंदगी चलती रहती है. मैं इस पल क्या महसूस कर रहा हूं वो शब्दों में बयां नहीं हो सकता."

टीम के भविष्य को लेकर गेल ने कहा, "शिमरन हेटमायेर, शाई होप, निकोलस पूरन के रहते टीम का भविष्य उज्जवल लग रहा है. उनके पास जेसन होल्डर जैसा युवा कप्तान भी है. मेरे लिए अगला लक्ष्य भारत के खिलाफ कुछ वनडे मैच खेलना, सीपीएल जैसे टूर्नामेंट्स में कुछ टी-20 मैच और फिर कनाडा में टी-20 मैच खेलना है."

गेल ने अपने आखिरी विश्व कप में नौ मैचों की आठ पारियों में कुल 242 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 87 रन रहा. गेल ने इस विश्व कप में दो अर्धशतक जमाए जबकि एक भी शतक उनके हिस्से नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details