दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मांजरेकर ने जताया विश्वास, IPL में अच्छा करेंगें धोनी

संजय मांजरेकर ने बताया की एक बार धोनी ने उनसे कहा था कि जब तक वो टीम के सबसे तेज स्प्रिंटर को हरा सकते हैं तब तक वो अपने आप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर खेलने के लिए फिट मानते हैं.

धोनी आईपीएल
धोनी आईपीएल

By

Published : Aug 8, 2020, 7:25 PM IST

मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मांजरेकर ने कहा कि जब उनकी धोनी से कोहली के शादी समारोह पर बात हुई थी तब पूर्व कप्तान ने कहा था कि जब तक वो टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी रहेंगे वो खेलते रहेंगे.

इस साल आईपील का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है और यहां धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. वो 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से पहली बार आईपीएल में क्रिकेट खेलेंगें.

संजय मांजरेकर

मांजरेकर ने कहा, "मुझे लगता है कि वो काफी अच्छा करेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर की अपेक्षा वो आईपीएल में सफल और निरंतर रहते हैं इसका कारण ये है कि उन्हें पता है कि उन्हें वहां चार-पांच गेंदबाजों को संभालना है."

उन्होंने कहा, "आईपीएल में कुछ अच्छे हैं और कुछ नहीं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको पांच शीर्ष स्तर के गेंदबाजों को झेलना होता है. इसलिए वो इस तरह के गेंदबाज चुनने और उन पर रन बनाने में काफी अच्छे हैं."

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी

मांजरेकर ने कहा कि उन्होंने धोनी से कोहली की शादी के मौके पर बात की थी और तब वो आत्मविश्वास से भरे थे.

उन्होंने कहा, "विराट कोहली की शादी पर, मुझे उनके साथ समय बिताने का थोड़ा समय मिला था और उन्होंने कहा था कि जब तक मैं टीम के सबसे तेज स्प्रिंटर को हरा सकता हूं तब तक मैं अपने आप को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर खेलने के लिए फिट मानता हूं."

महेंद्र सिंह धोनी

उन्होंने कहा, "इसलिए एक बल्लेबाज के तौर पर मैं आईपीएल में धोनी को अलग नहीं देखता. बल्कि मैं कहता आ रहा हूं कि जिस स्थिति में हम हैं वो धोनी के लिए एक दम सही है, जहां दिमाग का काम हो पावर हिंटिंग का नहीं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details