दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैच के बाद धोनी ने गिनाई गलतियां, बल्लेबाजी को ठहराया हार का जिम्मेदार

आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस हार की जिम्मेदार बल्लेबाजी क्रम को ठहराया है.

Dhoni

By

Published : May 7, 2019, 11:58 PM IST

Updated : May 8, 2019, 9:59 AM IST

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि टीम को बल्लेबाजी थोड़ी बेहतर करने की जरूरत है.

तीन बार की चैंपियन मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 71) के मैच जिताऊ पारी के दम चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. इस जीत के साथ ही मुंबई पांचवीं बार फाइनल में पहुंची है.

सूर्यकुमार यादव

धोनी ने मैच के बाद कहा,"विकेट को देखने के बजाय हमें अपनी बल्लेबाजी देखनी होगी. आपको अपने घरेलू पिच के बारे में पता होना चाहिए, चाहे वो कैसा भी हो. ये कुछ ऐसा है जहां हमने अच्छा नहीं किया. लेकिन मुझे लगता है कि हमें अपनी बल्लेबाजी को भी थोड़ा बेहतर करने की जरूरत है."

लेकिन इस हार के बावजूद चेन्नई के पास अभी फाइनल में पहुंचने और अपना खिताब बचाने का मौका है.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

आपको बता दें मौजूदा चैंपियन चेन्नई को अब बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से दूसरे क्वालीफायर में भिड़ना होगा और उस मैच के विजेता का सामना 12 मई को फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगा.

चेन्नई के कप्तान ने कहा,"हमारा शीर्षक्रम अच्छा है. हमारे पास काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें थोड़ा अपने अनुभव का फायदा उठाना होगा. उम्मीद है कि हम अगले मैच में वापसी करेंगे. दुर्भाग्यवश आज कुछ कैच भी छूटे. लेकिन मुझे लगता है कि हम इससे बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे."

Last Updated : May 8, 2019, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details