Exclusive Interview: जानें कौन है टीम इंडिया का 12वां खिलाड़ी - टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.
हैदराबाद : 2 मार्च को होने वाला ये मैच हैदराबाद में होगा जिसके लिए भारतीय टीम जमकर मैदान में पसीना बहा रही है. इसी के साथ टीम के साथ आए उनके 12वें खिलाड़ी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत भी की.
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े फैन धर्मवीर पाल ने बताया कि टीम इंडिया और भारतीय खिलाड़ियों के बारे में कई बातें कहीं. साथ ही उन्होंने अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में भी बताया. बता दें कि धर्मवीर पाल का जन्म ग्वालियर में हुआ था, वो मांसपेशियों में पैरेसिस से जूझ रहे हैं. 10वीं फेल होने के बावजूद वो फर्राटेदार अंग्रजी बोलते हैं.
आपको बता दें कि धर्मवीर पाल दिव्यांग भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं. टीम में उनकी भूमिका एक हरफनमौला खिलाड़ी की रहती थी. भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं. बेहतरीन अंग्रजी बोलने का श्रेय उन्होंने युवी को दिया है. उन्होंने बताया कि युवराज सिंह ने उनको अंग्रेजी अखबार पढ़ने के लिए कहा था जिससे उनकी अंग्रेजी अच्छी हो गई है.