दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डेविड वॉर्नर ने दिए संन्यास के संकेत!

डेविड वॉर्नर ने कहा है कि अगर उनको कोई एक फॉर्मेट छोड़ना हो तो वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलना छोड़ देंगे.

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

By

Published : Feb 11, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:27 PM IST

हैदराबाद :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा है कि वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को जल्द अलविदा कह सकते हैं. उन्होंने बताया है कि बच्चों औक बीवी को छोड़ कर ट्रावल करना मुश्किल हो जाता है.

डेविड वॉर्नर
आपको बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. वॉर्नर ने कहा,"मेरी कोई बीबीएल टीम नहीं है. मैंने इस पीरियड में ब्रेक लिया था. वो मैंने अपने शरीर और दिमाग के लिए लिया था. इस ब्रेक में मैंने आने वाले बड़े ईवेंट की तैयारी की. अगर आप टी-20 अंतरराष्ट्रीय की ओर देखें तो बैक-टू-बैक विश्व कप हैं. ये शायद वो फॉर्मेट हो सकता है जिसे मैं कुछ सालों में खेलना बंद कर दूं."
डेविड वॉर्नर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय के स्टैट्स
वॉर्नर ने आगे कहा,"मुझे शेड्यूल देखना होगा. मेरे लिए तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल होगा और उन खिलाड़ियों को ऑल द बेस्ट जो तीन फॉर्मेट खेलना चाहते हैं. एबी डिविलियर्स और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों ने लंबे समय तक ऐसा किया था, ये मुश्किल हो जाता है."

यह भी पढ़ें- Asia Team Championships 2020 : जीत के साथ भारत ने किया आगाज, कजाकिस्तान को 4-1 से दी मात

उन्होंने आगे कहा,"मेर तीन बच्चे और बीवी घर में हमेशा रहते हैं, मैं हमेशा ट्रावल करता हूं, ये मुश्किल हो जाता है. अगर कोई एक फॉर्मेट छोड़ना पड़े तो वो टी-20 अंतरराष्ट्रीय ही होगा."
Last Updated : Feb 29, 2020, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details