मुंबई:ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वनडे में अपने देश के लिए सबसे तेजी से 5,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये मुकाम मंगलवार को भारत के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हासिल किया.
वॉर्नर ने इस मामले में डीन जोंस को पीछे किया है.वॉर्नर ने 117 मैचों 115 पारियों में पांच हजारी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं जोंस ने 131 मैचों की 128 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे. वहीं मैथ्यू हेडन को यहां तक पहुंचने में 137 मैचों की 133 पारियां लगी थीं. रिकी पोंटिंग ने 137 मैचों की 137 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे. ये भी पढ़े- IND vs AUS : वॉर्नर-फिंच की नाबाद साझेदारी के सामने भारतीय गेंदबाजों ने टेके घुटने, 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार
वॉर्नर ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका मार अपने पांच हजार रन पूरे किए.
इस मामले में सबसे आगे दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला हैं, जिन्होंने 104 मैचों की 101 पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं. विराट कोहली इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 120 मैचों की 114 पारियों में पांच हजार रन बनाए हैं.वॉर्नर ने भारत के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली है. उन्होंने 112 गेंदों पर 128 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 17 चौके लगाए. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की.