दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डैरेन गॉफ बने इंग्लैंड की टीम के सलाहकार

डैरेन गॉफ पांच नवंबर को ऑकलैंड में इंग्लैंड की टेस्ट टीम से जुड़ेगे. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट और 159 वनडे मैच खेले हैं.

Darren Gough

By

Published : Oct 31, 2019, 8:34 PM IST

क्रास्टचर्च: इंग्लैंड ने अगले महीने से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम के साथ तेज गेंदबाजी सलाहकार के रूप में पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ को जोड़ा है. गॉफ पांच नवंबर को ऑकलैंड में टेस्ट टीम से जुड़ेगे और 18 नवंबर तक तेज गेंदबाजों के साथ काम करेंगे.

टीम के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने गॉफ के टीम से जुड़ने पर कहा, "मुझे डैरेन के टीम से जुड़ने की खुशी है. मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका अनुभव दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हमारी गेंदबाजी को आगे बढ़ाएगा."

डैरेन गॉफ 18 नवंबर तक इंग्लैंड से जुड़े रहेंगे

आपको बता दें कि गॉफ ने इंग्लैंड के लिए 1994 में डेब्यू किया था जबकि 2003 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कह दिया. इस महिने की शुरुआत में ही क्रिस सिल्वरवुड को भी मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

सलाहकार के रूप में चुने जाने पर गॉफ ने कहा, "मैं सभी गेंदबाजों के साथ काम करने और उन्हें बेहतर होने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं. मुझे भी इससे बहुत अनुभव मिलेगा जो मेरे लंबे कोचिंग करियर में मदद करेगा."

इंग्लैंड के लिए गॉफ ने 58 टेस्ट और 159 वनडे मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 229 विकेट हैं जबकि वनडे में उन्होंने 234 विकेट चटकाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details