हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह रहे हैं. कोरोनावायरस के कारण सभी क्रिकेट टूर्नामेंट्स स्थगित या रद हो चुके हैं. आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. आपको बता दें कि इस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान क्रिकेटर्स अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं.
धवन भी लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर कई मजेदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसी बीच धवन ने अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की है. इस पर सीएसके ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.