हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाने) की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया है. 48 साल के गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की. इसके बाद बीसीसीआई, आईसीसी के अलावा कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.
जय शाह ने लिखा- मैं सौरव गांगुली की जल्द से जल्द सेहत ठीक होने की कामना करता हूं. मैंने उनके परिवार से बात की है. दादा फिलहाल ठीक हैं और ट्रीटमेंट में रिसपॉन्ड कर रहे हैं.
आईसीसी ने लिखा- पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज दिल का दौरा पड़ा था. फिलहाल वो ठीक हैं. जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.
विराट कोहली ने लिखा- भगवान से कामना करता हूं कि जल्द ठीक हो जाएं.