दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tweets: 'दादा' को दिल का दौरा पड़ने के बाद क्रिकेट जगत में मचा भूचाल, क्रिकेटर्स ने की जल्द ठीक होने की कामना

सौरव गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट की शिकायत होने के बाद बीसीसीआई, आईसीसी के अलावा कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

sourav ganguly
sourav ganguly

By

Published : Jan 2, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 3:17 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को सीने में दर्द और ब्लैकआउट (आंखों के सामने अंधेरा छाने) की शिकायत के बाद अस्पताल में दाखिल किया गया है. 48 साल के गांगुली अपने घर में बने जिम में वर्जिश कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें चक्कर आया और फिर उन्होंने ब्लैकआउट की शिकायत की. इसके बाद बीसीसीआई, आईसीसी के अलावा कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.

जय शाह ने लिखा- मैं सौरव गांगुली की जल्द से जल्द सेहत ठीक होने की कामना करता हूं. मैंने उनके परिवार से बात की है. दादा फिलहाल ठीक हैं और ट्रीटमेंट में रिसपॉन्ड कर रहे हैं.

आईसीसी ने लिखा- पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को आज दिल का दौरा पड़ा था. फिलहाल वो ठीक हैं. जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.

विराट कोहली ने लिखा- भगवान से कामना करता हूं कि जल्द ठीक हो जाएं.

बीसीसीआई ने लिखा- आशा करते हैं बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली जल्द ठीक हो जाएं.

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- दादा, जल्दी से ठीक होने का. आपकी जल्द और तेज रिकवरी की कामना करता हूं.

अजिंक्य रहाणे ने लिखा- जल्द ठीक होने की कामना करता हूं दादा, दुआ करता हूं कि जल्द ठीक हो जाओ.

कोलकाता निवासी गांगुली को तत्काल शहर में ही स्थित वुडलैंड्स म्यूनिसिपैलिटी अस्पताल ले जाया गया.

ऐसी खबर मिली है कि डॉक्टर सरोज मोंडल, जो कि शहर के एसएसकेएम अस्पताल में प्रोफेसर हैं, भी गांगुली की देखरेख के लिए वुडलैंड्स अस्पताल पहुंच गए हैं.

Last Updated : Jan 2, 2021, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details