मुंबई : क्रिकेटर कुणाल पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. UAE से लेकर आ रहे अज्ञात सोने और अन्य कीमती सामानों के कारण क्रुणाल पांड्या को रोका गया है. आईपीएल में क्रुणाल मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं. मुंबई इंडियंस टीम ने 10 नवंबर को आईपीएल खिताब जीता था. गुरुवार को टीम के खिलाड़ी यूएई से भारत लौटे हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर क्रुणाल पांड्या को पूछताछ के लिए रोका, जानिए वजह
मुंबई इंडियंस के हरफनमौला क्रुणाल पांड्या को यूएई से लौटने के दौरान अज्ञात सोने और अन्य कीमती सामानों के होने के संदेह में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया गया है.
डीआरआई के सूत्रों ने कहा कि क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने यूएई से लौटने के दौरान मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) को अघोषित सोना और अन्य कीमती सामान रखने के संदेह में रोक दिया.
क्रुणाल ने हाल ही में UAE में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण में मुंबई इंडियंस की ओर से खेला था. टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने मंगलवार को अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीता. फ्रेंचाइजी ने इससे पहले 2013, 2015, 2017 और 2019 में टूर्नामेंट जीता था.