लंदन: ऑस्ट्रेलिया में जन्मे क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न को मंगलवार को एक महिला से दुष्कर्म करने के जुर्म में पांच साल कैद की सजा सुनाई गई.
रेप के आरोपी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को हुई पांच साल की सजा - वोर्सेस्टशायर
साल 2017 में रेप के आरोप में फसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न को पांच साल कैद की सजा सुनाई गई है.
Cricketer
गौरतलब है वोर्सेस्टशायर के पूर्व खिलाड़ी हेपबर्न ने 2017 में इस जुर्म को अंजाम दिया था. रिपोर्ट के मुताबिक हेपबर्न ने अपने दोस्तों के साथ एक व्हॉट्सएप गेम में ज्यादा 'स्कोर' करने की कोशिश में ये कृत्य किया.
जज ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा,"आपने शायद उस समय सोचा होगा कि ये उस तरह का है जैसा युवा लोग करते रहते हैं, लेकिन हकीकत में ये गलत व्यवहार था. इसने महिला का अपमान किया और उसे दुष्कर्म से परेशान किया. अब आपको पता चलेगा कि ये कितना गंभीर अपराध था."