दिल्ली

delhi

पांडिचेरी क्रिकेट संघ का बड़ा एलान, बायो-बबल में करेगा T20 टूर्नामेंट का आयोजन

By

Published : Nov 6, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 11:40 AM IST

पांडिचेरी क्रिकेट संघ के इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही है, जिसमें सब की ओनरशिप CAP के पास है. इसका आयोजन सीचेम स्टेडियम में होगा.

Cricket Association of Pondicherry to organise inaugural T20 tournament from 11 to 27 November
Cricket Association of Pondicherry to organise inaugural T20 tournament from 11 to 27 November

पुदुचेरी : क्रिकेट संघ (CAP) कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने टी-20 टूर्नामेंट के पहले सीजन का आयोजन 11 से 27 नवंबर तक बायो-बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) में करेगा.

टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग ले रही है, जिसमें सब की ओनरशिप CAP के पास है. इसका आयोजन सीचेम स्टेडियम में होगा.

यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक इस टूर्नामेंट में कोई नकद पुरस्कार, खिलाड़ी की फीस, दैनिक भत्ता, या फ्रेंचाइजी नहीं होगा.

सेमीफाइनल और फाइनल को मिलाकर कुल 33 मैच खेले जाएंगे.

पांडिचेरी क्रिकेट संघ का लोगो

विज्ञप्ति में कहा गया कि इस नकद रहित टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को अगामी घरेलू सीजन के लिए टीम चयन के लिए विचार किया जाएगा.

एक अधिकारी ने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी, कोच, मैनेजर, फिजियो, मैदानकर्मी, मैच अधिकारी और इवेंट मैनेजर सीएपी गेस्ट हाउस और होटलों में बनाए गए बायो-बबल में रहेंगे.

अधिकारी ने कहा, "टूर्नामेंट के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए टूर्नामेंट के अंत तक हर चार दिन में सभी का कोविड-19 जांच किया जाएगा." टूर्नामेंट का प्रायोजन ड्रीम11 करेगा जिसे उसकी एप पर लाइव प्रसारित किया जाएगा.

Last Updated : Nov 6, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details