दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BBL-10 में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलेंगे कोलिन मुनरो - Perth Scotchers

मुंनरो ने कहा, "पर्थ स्कॉर्चर्स के पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलना अच्छा रहेगा. ये ग्रीष्मकाल बेहद उत्साहजनक होने वाला है."

Colin mumro to play for perth scotchers
Colin mumro to play for perth scotchers

By

Published : Nov 13, 2020, 3:56 PM IST

पर्थ:पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग के आगामी 10वें सीजन के लिए न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के साथ करार कर अपनी बल्लेबाजी को मजबूत किया है.

मुनरो ने इस करार को लेकर कहा, "BBL की शुरुआत से जो क्लब लगातार शानदार क्रिकेट खेल रहा है और अपना नाम स्थापित कर चुका है, ऐसे सफल क्लब के साथ जुड़कर मैं काफी खुश हूं."

ये भी पढ़े: BBL-10 के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स में लौटे फिल साल्ट

उन्होंने कहा, "पर्थ स्कॉर्चर्स के पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलना अच्छा रहेगा. ये ग्रीष्मकाल बेहद उत्साहजनक होने वाला है."

मुनरो को टी-20 का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीन टी-20 शतक लगाए हैं.

उन्होंने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स के साथ खेलते हुए दो शानदार पारियां खेली थीं.

ये भी पढ़े: रिली रोसो ने BBL के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स से किया करार

टीम के कोच एडम वोजेस ने कहा, "मुनरो का बल्ले से आक्रामक रवैया और मैच को दूसरी टीम से छीनने की जो काबिलियत है वो उन्हें काफी प्रभावी खिलाड़ी बनाती है। हम पर्थ स्कॉर्चर्स में उनका स्वागत करते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details