पर्थ:पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग के आगामी 10वें सीजन के लिए न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के साथ करार कर अपनी बल्लेबाजी को मजबूत किया है.
मुनरो ने इस करार को लेकर कहा, "BBL की शुरुआत से जो क्लब लगातार शानदार क्रिकेट खेल रहा है और अपना नाम स्थापित कर चुका है, ऐसे सफल क्लब के साथ जुड़कर मैं काफी खुश हूं."
ये भी पढ़े: BBL-10 के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स में लौटे फिल साल्ट
उन्होंने कहा, "पर्थ स्कॉर्चर्स के पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलना अच्छा रहेगा. ये ग्रीष्मकाल बेहद उत्साहजनक होने वाला है."