दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रैक्टिस के दौरान पृथ्वी शॉ के शॉट से प्रभावित हुए रिकी पोंटिंग, देखिए क्या कहा

दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास सत्र में पृथ्वी शॉ अपनी बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में हैं. नेट प्रैक्टिस के दौरान शॉ के एक शॉट को देखकर कोच रिकी पोंटिंग ने उनकी तारीफ भी की.

prithvi shaw and ricky ponting
prithvi shaw and ricky ponting

By

Published : Sep 6, 2020, 4:40 PM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. हाल में ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के स्टार खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा गया. जहां शॉ ने प्रैक्टिस के दौरान कुछ ऐसे शॉट्स लगाए कि हर कोई देखता रह गया.

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ऑफिशियल अकांउट पर पृथ्वी शॉ का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शॉ एक ऐसा शॉट खेलते नजर आए कि हेड कोच रिकी पोंटिंग भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा है, 'वहां कोई तर्क नहीं पंटर. आपको पता है कि यह शॉट एक ऐसा शॉट है जिसकी तारीफ खुद रिकी पोंटिंग भी करते हैं.'

रिकी पोंटिंग

दरअसल पोंटिंग ने कहा, 'शॉट मेट. बहुत बढ़िया शॉट.'

भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीताने वाले पृथ्वी शॉ ने साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अभी तक खेले 25 मैचों में उन्होंने 141.04 के स्ट्राइक रेट के साथ 598 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक भी देखने को मिलें हैं. पिछले साल खेले गए आईपीएल में युवा सलामी बल्लेबाज ने काफी सुर्खिंयां बटोरी थी. 16 पारियों में उनके बल्ले से 353 रन देखने को मिलें थे.

पृथ्वी शॉ

आईपीएल 12 में दिल्ली कैपिटल्स ने छह सालों के लम्बें अंतराल के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई थी. इस बार भी टीम को आईपीएल जीतने का फेवरेट माना जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details