नई दिल्ली : भंग की गई समितियों में आईपीएल गर्विनंग काउंसिल भी शामिल है, लेकिन इसकी जगह आईपीएल प्रबंधन टीम का निर्माण किया गया था. यही टीम अब किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया के विवाद पर नजर रखेगी और सीओए को इसकी जानकारी देगी.
आईपीएल प्रबंधन टीम वाडिया मामले पर नजर रखेगी
सीओए ने पंजाब से उसके सह मालिक नेस वाडिया को जापान में ड्रग्स रखने के लिए दी गई निलंबित सजा के मामले के संबंध में लिखित जवाब मांगा है. इस मामले में शुक्रवार को मुंबई में बैठक हुई, जिसमें आईपीएल प्रबंधन टीम ने वाडिया मामले पर नजर रखने और इसकी जानकारी सीओए को देने के लिए हामी भर दी है. इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी. सूत्र के मुताबिक, "वह इस मामले को देख रहे हैं और इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए रखते हुए सीओए को इसकी जानकारी देंगे."