नई दिल्ली:वेस्ट इंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल उन खेल सितारों में शामिल हो गए हैं, जो हाल ही में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक से जुड़े हैं. हालांकि ये निश्चित नहीं है कि गेल टिकटॉक पर क्या करेंगे, लेकिन उन्होंने जो पहला वीडियो पोस्ट किया है, उससे लगता है कि वो टिकटॉक स्टार के रूप में ढेर सारी मस्ती करने वाले हैं.
TikTok पर आए 'यूनिवर्सल बॉस' गेल - टिकटॉक
स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल ने वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म टिकटॉक में अपना पहला वीडियो पोस्ट किया जो खूब वायरल हो रहा है.
Chris Gayle
गेल द्वारा पोस्ट किए गए पहले वीडियो में वो सबसे आखिरी में आते हैं, उनसे पहले कुछ युवा टिकटॉक यूजर्स आते हैं और अंत में क्रिस भी वीडियो में नजर आते हैं. गेल ने गहरे ग्रे रंग का टी-शर्ट पहन रखा है, जिस पर एटीट्यूड लिखा हुआ है.
गेल के वीडियो पर अब तक 234 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.