दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मनदीप सिंह ने गेल को बताया टी20 में दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह ने कहा, "क्रिस (गेल) ने खेल को आसान बना दिया और मैंने उनसे कहा कि आपको कभी संन्यास नहीं लेना चाहिए. मैंने कभी उन्हें संघर्ष करते हुए नहीं देखा और वह संभवत: टी20 में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है."

Mandeep Singh
Mandeep Singh

By

Published : Oct 27, 2020, 3:46 PM IST

शारजाह : किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ अपनी पावर हिटिंग का शानदार नजारा पेश करने वाले क्रिस गेल को 'टी20 का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' करार दिया.

ये भी पढ़े- IPL 2020: मनदीप सिंह की तारीफ में कप्तान राहुल ने कहा- उनकी मानसिक दृढ़ता से पूरी टीम प्रभावित है

गेल को टूर्नामेंट के पहले चरण में मौका नहीं दिया गया था और वह बीमार भी रहे थे लेकिन उन्होंने इन सब बातों को भुलाकर सोमवार को 29 गेंदों पर 51 रन की पारी खेलकर साबित किया कि आखिर उन्हें 'यूनीवर्स बॉस' क्यों कहा जाता है. उनके अर्धशतक और मनदीप की नाबाद 66 रन की पारी से पंजाब लगातार पांचवीं जीत से अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया.

क्रिस गेल

मनदीप ने पंजाब की आठ विकेट से जीत के बाद संवाददाताओं से कहा, "क्रिस (गेल) ने खेल को आसान बना दिया और मैंने उनसे कहा कि आपको कभी संन्यास नहीं लेना चाहिए. मैंने कभी उन्हें संघर्ष करते हुए नहीं देखा और वह संभवत: टी20 में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है."

गेल को उनकी तेजतर्रार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. यह पांच मैंचों में उनका दूसरा अर्धशतक है.

मनदीप सिंह

मनदीप ने कहा, "जैसे मैंने कहा कि उन्हें कभी संन्यास नहीं लेना चाहिए. वह हमेशा शानदार लय में होते हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं क्रिस गेल, एबी (डिविलियर्स) (एडम) गिलक्रिस्ट, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ खेला हूं."

ये भी पढ़े- पहली बार भारतीय टीम में चुने जाने पर बोले चक्रवर्ती, उम्मीद नहीं थी


उन्होंने कहा, "मैंने 2010 में केकेआर के साथ क्रिस गेल के साथ शुरुआत की थी. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उन्हें एक दोस्त के रूप में जानता हूं. वह बेहद विनम्र है."

क्रिस गेल

बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट पर 149 रन बनाए थे. पंजाब ने 18.5 ओवरों में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details