हैमिल्टन :विराट कोहली ने टी-20 में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. कप्तान कोहली ने सेडन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीसरे टी-20 मैच में ये उपलब्धि हासिल की. उन्होंने इस मैच में 38 रनों की पारी खेली.
कोहली मैच में 25 रन बनाते ही बतौर भारतीय कप्तान टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व कप्तान धोनी से आगे निकल गए. कोहली ने केवल 37 मैचों में ही ये कीर्तिमान अपने नाम किया.
कप्तान के रूप में धोनी के नाम 1112 रन हैं और अब कोहली के नाम 1126 रन हो गए हैं.
कोहली अब टी-20 में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आए हैं.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 1148 रनों के साथ दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस 1273 रनों के साथ पहले नंबर पर है.
विराट कोहली और केन विलियमसन हैमिल्टन में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के इस तीसरे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 179/6 रन बना सकी.
स्कोर बराबर होने के कारण मैच सपुर ओवर में चला गया. जिसके बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए. जिसके जवाब में खेलने उतरे केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी कर ये मैच भारतीय टीम को जीता दिया. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 अजेय बढ़त हासिल कर ली है.