दुबई: अब्राहम डिविलियर्स ने एक बार फिर शानदार पारी खेल शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सात विकेट से जीत दिला दी. टीम की इस जीत और डिविलियर्स के एक और अचंभित करने वाले प्रदर्शन से कप्तान विराट कोहली काफी खुश हैं.
मैच के बाद कोहली ने कहा कि डिविलियर्स इस तरह की स्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
कोहली ने कहा, "आप जब लक्ष्य का पीछा करते हो तो हमेशा दबाव में रहते हो क्योंकि आपको नहीं पता कि डिविलियर्स कितनी गेंदे खेंलेंगे. इसका श्रेय गुरकीरत मान को भी जाता है जो डिविलियर्स के साथ टिके रहे."
उन्होंने कहा, "डिविलियर्स को फर्क नहीं पड़ता की सामने गेंदबाज कौन है. वो हमेशा वही करते हैं जो वो करना जानते हैं. डिविलियर्स उस तरह के बल्लेबाज हैं जो स्थिति के देखते हैं और उसके हिसाब से खेल को बदलते हैं. मेरी नजरों में वो आईपीएल के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं. अगर वो चलते हैं तो विपक्षी टीम जानती है कि उनकी संभावना कम है."
इस मैच में डिविलियर्स ने 22 गेंदों पर छह छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 55 रन बनाए. वो 25 या उससे कम गेंदों पर आईपीएल में अब तक 12 अर्धशतक लगा चुके हैं. डेविड वॉर्नर भी ये कारनामा 12 बार कर चुके हैं.