दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली में सचिन के रिकॉर्ड से आगे निकलने की क्षमता : ब्रेट ली - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं, जोकि क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Former Australia speedster  Brett Lee
Former Australia speedster Brett Lee

By

Published : Apr 25, 2020, 2:05 PM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट, 221 वनडे और 25 टी 20 मैच खेलने वाले ब्रेट ली का मानना है कि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना अभी आसान नहीं है. ब्रेट ली के मुताबिक तीन ऐसी चीजे है जोकि कोहली के पक्ष में जाता है और वो इसी तीन कारणों के चलते क्रिकेट के भगवान सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

वो निश्चित रूप से इसे हासिल कर सकते हैं

सचिन तेंदुलकर

ब्रेट ली ने एक क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, "हम यहां शानदार रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं और जिस तरह से उनका पिछले सात-आठ साल का क्रिकेट करियर रहा है तथा जिस तरह से वो (विराट कोहली) आगे बढ रहे हैं, उसे देखते हुए वो निश्चित रूप से इसे हासिल कर सकते हैं."

उन्होंने कहा, " लेकिन, आप ये कैसे कह सकते हैं कि कोई सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकता है. वो यहां भगवान है, क्या कोई भगवान से भी बेहतर हो सकता है, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे."

सचिन ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट और वनडे में मिलाकर 100 शतक लगाए हैं. सचिन ने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं और इसमें 49 शतक शामिल हैं. सचिन ने शुक्रवार को ही अपना 47वां जन्मदिन मनाया है. टेस्ट में उनके नाम 15921 रन दर्ज है और इसमें शतक शामिल है.

निश्चित रूप से उनके पास वो प्रतिभा है

वहीं, कोहली ने वनडे में अब तक 44 और टेस्ट में 27 शतक लगाए हैं और अब वह सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से मात्र 29 शतक ही दूर हैं. ली के अनुसार, तीन ऐसे कारक है जोकि कोहली के पक्ष में जाता है और वह इसी तीन कारणों के चलते क्रिकेट के भगवान सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

भारतीय कप्तान विराट कोहली

ब्रेट ली ने कहा, " पहली चीज प्रतिभा है. निश्चित रूप से उनके पास वो प्रतिभा है, जो पहले और सबसे महत्वपूर्ण है. इसके बाद फिटेनस आता है. वो काफी फिट हैं और 30 साल की उम्र में वो मानसिक रूप से भी काफी फिट हैं. घर से, पत्नी से और जब उनके बच्चे होंगे तब दूर रहना मानसिक रूप से फिट रहना जरूरी है."

उन्होंने कहा, " मेरा मानना है कि अगर वो इसी तरह से मानसिक रूप से फिट रहते हैं तो मुझे लगता है कि उनमें ये तीनों गुण है, जिसके माध्यम से वो सचिन से आगे निकल सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details