दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खाली स्टेडियम में खेलने को तैयार बेन स्टोक्स, कहा- बिना दर्शकों के खेलने में कोई परेशानी नहीं होगी

बेन स्टोक्स ने कहा, "खाली स्टेडियम में खेलना बिल्कुल अलग अनुभव होगा क्योंकि जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगें तो हमारे हौसला अफजाई के लिए कोई नहीं होगा."

Ben Stokes
Ben Stokes

By

Published : May 6, 2020, 9:20 AM IST

लंदन:मौजूदा दौर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में शामिल इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने कहा कि अगर खाली स्टेडियमों में क्रिकेट मैच खेले जाते हैं तो भी प्रतिस्पर्धा की भावना कम नहीं होगी.

उन्होंने एक रेडियो के कार्यक्रम में कहा कि कोविड-19 महामारी पर नियंत्रण तक अगर क्रिकेट के सिर्फ टेलीविजन के दर्शकों के लिए खेला जाए तो भी उन्हें कोई शिकायत नहीं होगी.

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला को दर्शकों के बिना खेला जा सकता है.

इस पर जब स्टोक्स से उनकी राय मांगी गई तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि दर्शकों के बिना खेलने में परेशानी होगी. हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करते है. हमें देश के लिए जीतना होता है. ऐसे में मैदान में दर्शक रहे या नहीं रहे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता."

दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने के आदि हो चुके स्टोक्स ने हालांकि माना कि दर्शकों के बिना खेलने का अभ्यस्त होने में थोड़ा समय लगेगा.

इंग्लैंड को एकदिवसीय विश्व कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ने कहा, "यह बिल्कुल अलग अनुभव होगा क्योंकि जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगें तो हमारे हौसला अफजाई के लिए कोई नहीं होगा."

विश्व कप 2019 जीतने के बाद बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट, 95 एकदिवसीय और 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले स्टोक्स ने कहा मौजूदा स्थिति में सबसे अच्छा विकल्प यही है कि स्वास्थ्य सुरक्षा की जरूरतों को पूरा करते हुए टेलीविजन के लिए क्रिकेट खेली जाए.

उन्होंने कहा, "जो लोग क्रिकेट देखते है और उसका अनुसरण करते हैं उसके लिए टीवी पर क्रिकेट को वापस लाने के लिए हम कुछ भी करेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि अगर हमें मैदान में दर्शकों के बिना जाना पड़े तो जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details