दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पिता को स्वस्थ देखने के लिए तमाम सफलताओं को कुर्बान कर सकता हूं : स्टोक्स

स्टोक्स ने कहा कि, 'कुछ शानदार सफलताएं तो कुछ असफलताएं रही हैं, लेकिन इस साल मेरे पिता को अस्पताल जाते देखना दुखद रहा.'

स्टोक्स
स्टोक्स

By

Published : Jan 1, 2020, 7:17 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा कि वह अपने पिता को खुश और स्वस्थ देखने के लिए 2019 में हासिल तमाम सफलताओं को कुर्बान कर सकते हैं.

स्टोक्स के पिता जेरार्ड स्टोक्स बीमार हैं. जो हाल ही में अपने बेटे को दक्षिण अफ्रीका के साथ टेस्ट मैच खेलते देखने के लिए जोहान्सबर्ग आए थे. तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उनके पिता की तबीयत अब ठीक हुई और इसी कारण स्टोक्स पहले टेस्ट में खेल सके, हालांकि इस मैच में इंग्लैंड को 107 रनों से हार मिली थी.

विश्व कप ट्रॉफी के साथ बेन स्टोक्स

स्टोक्स ने एक अखबार के कॉलम में लिखा है, "कुछ शानदार सफलताएं तो कुछ असफलताएं रही हैं, लेकिन इस साल मेरे पिता को अस्पताल जाते देखना दुखद रहा. अगर कोई मुझसे कहे कि मैं इस ग्रीष्मकाल में जो हुआ वो सब तुमसे ले लूं और तुम्हारे पिता को खुश, स्वस्थ और तुम्हें क्रिकेट खेलता देखने लायक बना दूंगा तो मैं कहूंगा बिल्कुल."

दक्षिण अफ्रीका का मौजूदा दौरा इंग्लैंड के लिए अच्छा नहीं चल रहा है क्योंकि टीम के कई खिलाड़ी बीमार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details