हैदराबाद: भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान का मानना है कि अगर बेन स्टोक्स जैसे ऑलराउंडर भारतीय टीम में होंगे तो टीम अजेय बन जाएगी.
पठान ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय टीम के पास अगर बेन स्टोक्स जैसा मैच विजेता खिलाड़ी होगा तो वह विश्व में कहीं भी अजेय रहेगी"
पठान का यह बयान स्टोक्स के वेस्टइंडीज के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड में किए गए प्रदर्शन के बाद आया है. स्टोक्स ने इस मैच में पहली पारी में 176 रनों की पारी खेली थी और दूसरी पारी में 57 गेंदों पर 78 रन बनाए थे. इसके अलावा स्टोक्स ने मैच में तीन विकेट भी लिए थे और इसी कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
उनके इसी प्रदर्शन के कारण वह आईसीसी के टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को इस पद से हटा दिया है जो पिछले 18 महीनों से पहले स्थान पर ही थे. इसी के साथ वह एंड्रयू फिल्टॉफ के बाद इस स्थान पर पहुंचने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान
बेन स्टोक्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए 95 वनडे खेले है. जिसमें उन्होंने 40.64 की औसत के साथ 2682 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 20 अर्धशतक लगाए है. उन्होंने वनडे में 70 विकेट भी झटके है. इसके अलावा स्टोक्स ने 65 टेस्ट और 26 टी-20 मैचों में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें क्रमश उन्होंने 4399 और 305 रन बनाए है. टेस्ट में उन्होंने 156 विकेट झटके है जबकि टी-20 में उन्हें अब तक 14 विकेट ही हासिल हुए है.