दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI के खिलाफ स्टोक्स ने दमदार प्रदर्शन के दम पर बनाया ऐसा रिकॉर्ड, कैंसर से पीड़ित पिता को समर्पित की पारी - rajasthan royals

बेन स्टोक्स ने मुंबई के खिलाफ 60 गेंदों पर 107 रन बनाए थे. उन्होंने ये शतक अपने पिता गारार्ड को समर्पित किया.

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

By

Published : Oct 26, 2020, 10:48 AM IST

हैदराबाद :रविवार को राजस्थान रॉयल्स के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 107 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसे उन्होंने अपने पिता को समर्पित कर दिया. उनकी इस दमदार पारी के दम पर राजस्थान ने आठ विकेट से जीत हासिल कर ली. ये मैच अबु धाबी के मैदान पर खेला गया था.

गौरतलब है कि स्टोक्स आईपीएल 2020 का आधा सीजन गुजर जाने के बाद टीम के साथ जुड़े थे. उन्होंने पांच हफ्तों का ब्रेक लिया था और वे अपने पिता के साथ न्यूजीलैंड में थे. बेन ने 60 गेंदों पर 107 रन बनाए थे. 29 वर्षीय बेन ने शतक जड़ने के बाद अपने पिता गारार्ड के लिए बल्ला उठाया था. उन्होंने जेम्स पैटिंसन को छक्का मार के शतक पूरा किया था.

बेन स्टोक्स

यूएई आने से पहले बेन ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीजन को बीच में छोड़ कर अपने पिता के पास न्यूजीलैंड चले गए थे. उनके पिता को ब्रेन कैंसर है. मैच के बाद बेन ने कहा कि अभी चीजें बहुत मुश्किल हैं, उम्मीद करता हूं कि मेरी इस पारी ने मेरे घर पर थोड़ी खुशी भेजी है.

अपनी इस पारी में स्टोक्स ने 14 चौके और 3 छक्के लगाए और वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया है.

आपको बता दें कि स्टोक्स की ये पारी तब आई जब राजस्थान को प्लेऑफ में क्वॉलीफाई करने के लिए हर मैच में जीत चाहिए और इस मैच में हार उसे रेस से बाहर कर सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details