दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली को पछाड़ बेन स्टोक्स बने विजडन के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

यह पुरस्कार 2003 से शुरू किया गया था, जिसके बाद स्टोक्स इसे हासिल करने वाले इंग्लैंड के केवल दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 2005 में यह सम्मान मिला था.

ben stokes
ben stokes

By

Published : Apr 8, 2020, 5:07 PM IST

लंदन: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के पिछले तीन साल से चले आ रहे दबदबे को खत्म करके बुधवार को वर्ष 2019 के लिए विजडन का विश्व का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड) का सम्मान हासिल किया.'

विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक ने 2020 के अपने संस्करण में 2019 के प्रदर्शन के लिए स्टोक्स को यह सम्मान दिया, जो इससे पहले लगातार तीन वर्षों तक कोहली को मिल रहा था.

बेन स्टोक्स

भारत के स्टार बल्लेबाज को 2016, 2017 और 2018 में लगातार तीन बार विजडन ने साल का अपना अग्रणी क्रिकेटर चुना था, जो एक रिकॉर्ड है. इस बार हालांकि विजडन की सम्मान सूची में कोई भी भारतीय पुरुष या महिला खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया. स्टोक्स ने पहली बार यह सम्मान हासिल किया है.

ये पुरस्कार हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे क्रिकेटर

यह पुरस्कार 2003 से शुरू किया गया था, जिसके बाद स्टोक्स इसे हासिल करने वाले इंग्लैंड के केवल दूसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले एंड्रयू फ्लिंटॉफ को 2005 में यह सम्मान मिला था.

बेन स्टोक्स

एलिस पेरी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर

विजडन ने इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी को विश्व की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है. पेरी उन पांच खिलाड़ियों में भी शामिल हैं, जिन्हें विजडन का वर्ष का क्रिकेटर चुना गया है.

एलिस पेरी

पैरी इस सूची में शामिल तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में से एक हैं. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिन्स और बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन तथा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और साउथ अफ्रीका के सिमोन हार्मर को इस सूची में जगह मिली है.

आंद्रे रसेल को चुना गया टी20 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को टी20 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है. स्टोक्स ने इंग्लैंड को पिछले साल पहला विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैंडिग्ले एशेज टेस्ट में बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

आंद्रे रसेल

विजडन ने कहा, "बेन स्टोक्स ने कुछ सप्ताह के अंदर दो बार बेहतरीन प्रदर्शन किया. पहले उन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा और भाग्य के दम पर विश्व कप फाइनल में लक्ष्य का पीछा कर रहे इंग्लैंड का बचाव किया और सुपर ओवर में भी 15 रन ठोके. इसके बाद उन्होंने हेंडिग्ले में तीसरे टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक पारी खेली. उन्होंने नाबाद 135 रन बनाकर इंग्लैंड को एक विकेट से जीत दिलाई.'

पेरी को इससे पहले 2016 में भी विजडन ने सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना था. वह विजडन की पांच क्रिकेटरों में जगह बनाने वाली 7वीं महिला क्रिकेटर हैं. यही नहीं वह पहली विदेशी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस सूची में जगह बनाई.

विजडन ने कहा, "एलिस पेरी ने महिला एशेज में इस तरह का दबदबा बनाया जैसा पहले कभी नहीं देखा गया, उन्होंने अपने इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई. उन्होंने कैंटरबरी में शानदार गेंदबाजी करके 22 रन देकर 7 विकेट लिए, जबकि टॉटन में एकमात्र टेस्ट मैच में अपने बल्ले का कमाल दिखाकर 116 और नाबाद 76 रन बनाए."

विजडन अलमानैक ने अपने मुखपृष्ठ पर उस चित्र को लिया है, जिसमें पिछले साल फाइनल में जोस बटलर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को रन आउट कर रहे हैं. यह निर्णायक क्षण था, जिससे इंग्लैंड का पहली बार वनडे क्रिकेट में विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details