दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला क्रिकेटर ने की मैच फिक्सिंग की शिकायत, BCCI ने दर्ज कराई एफआईआर - match-fixing by a female cricketer

बीसीसीआई ने राकेश बाफना और जितेंद्र कोठारी के खिलाफ कथित तौर पर मैच फिक्सिंग और धोखेबाजी के चलते अशोक नगर में एफआईआर शिकायत दर्ज की गई है.

BCCI

By

Published : Sep 17, 2019, 8:44 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:16 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऐंटी करप्शन यूनिट ने दो लोगों के खिलाफ बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज कराई है.

राकेश बाफना और जितेंद्र कोठारी के खिलाफ कथित तौर पर मैच फिक्सिंग और धोखेबाजी के चलते अशोक नगर में एफआईआर शिकायत दर्ज की गई है.

पुलिस के अनुसार, बाफना ने भारतीय राष्ट्रीय महिला टीम की एक अहम सदस्य को इस साल की शुरुआत में अप्रोच किया और उनसे अपने साथ जुड़ने के लिए कहा जिसके एवज में बड़ी रकम देने का वादा किया.

भारतीय राष्ट्रीय महिला टीम
ये वाकया फरवरी में हुआ था, जब भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए तैयारियों में जुटी थी.ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप का हिस्सा थी. रिपोर्ट के मुताबिक, एसीयू चीफ अजीत सिंह ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ बेंगलुरु में शिकायत दर्ज कराई गई है.

यह भी पढ़े- एशेज में स्मिथ ने अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड, देखिए वीडियो

उन्होंने बताया कि महिला क्रिकेटर ने बीसीसीआई एसीयू को इस पूरी घटना की जानकारी दी. इसके अलावा उस महिला क्रिकेटर ने एक आरोपी के साथ फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है.

खुद को एक स्पोर्ट्स मैनेजर बताने वाला कोठारी इंस्टाग्राम से उस महिला क्रिकेटर के संपर्क में आया था. इतना ही नहीं, उसने महिला क्रिकेटर को मैनेजर की सर्विस देने की भी बात कही और कॉन्ट्रैक्ट की एक कॉपी भी भेजी.

हालांकि महिला क्रिकेटर ने उस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया क्योंकि तब वे टीम के साथ दौरे पर थीं. बाद में महिला क्रिकेटर ने उस पर साइन नहीं करने का फैसला किया.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details