दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ने IPL 2020 टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए आमंत्रित किए आवेदन - बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को आईपीएल के अगले सीजन की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अधिकार पाने वाले के नाम का ऐलान 18 अगस्त को किया जाएगा.

IPL 2020
IPL 2020

By

Published : Aug 11, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 10:32 AM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नंबवर तक यूएई में होगा.

आईपीएल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, " बोलियां जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है. बोर्ड ने ये अधिकार 18 अगस्त 2020 से 31 दिसंबर 2020 की अवधि के लिए उपलब्ध हैं."

बीसीसीआई

बयान के अनुसार, " इसके बारे में विस्तार से जानकारी उन्हीं पक्षों को दी जाएंगी जो ईओआई (एक्सप्रेस आफ इंटरेस्ट) जमा करेंगे और योग्य पाए जाएंगे. यह स्पष्ट किया जाता है कि सबसे ऊंची बोली लगाने वाले तीसरे पक्ष को अधिकार देने के लिए बोर्ड बाध्य नहीं होगा. बीसीसीआई का फैसला कई अन्य बातों पर भी निर्भर करेगा."

बयान में आगे कहा गया है, " ईओआई तभी स्वीकार किया जाएगा जब तीसरे पक्ष (थर्ड पार्टी) का टर्नओवर पिछले ऑडिट किए गए खातों के अनुसार 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो. बोली के साथ जांचे गए खातों की प्रति भी जमा करनी होगी. मध्यस्थ या एजेंट इस प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते और ऐसी बोलियां रद्द कर दी जाएंगी."

आईपीएल 2020

बता दें कि बीसीसीआई ने पिछले सप्ताह ही वीवो को आईपीएल के मुख्य प्रायोजक से हटाने की घोषणा की थी. गत जून में भारत और चीन की सेना के बीच सीमा पर हुई हिंसक झड़प के बाद भारतीय बोर्ड और वीवो के बीच अनुबंध इस साल के लिए रद्द कर दिया गया.

इससे पहले योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि समूह ने भी बोली लगाने में रूचि दिखाई थी.

सौरव गांगुली

पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने एक अखबार से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा, 'हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि हम पतंजलि ब्रांड को एक वैश्विक मंच पर ले जाना चाहते हैं.'

Last Updated : Aug 11, 2020, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details