दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने की भारतीय टीम की घोषणा

बीसीसीआई ने नवंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्‍तान होंगे.

BCCI
BCCI

By

Published : Oct 26, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 9:15 PM IST

हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नवंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए कुल 32 खिलाड़‍ियों का चयन किया है.

विराट कोहली

विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्‍तान होंगे. वहीं, चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को फिलहाल टीम में जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई ने कहा है कि इनकी मॉनिटरींग जारी रहेगी.

इशांत शर्मा

इसके अलावा चार अतिरिक्त गेंदबाज टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, जिसमें कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन शामिल हैं.

बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20 और इतने ही वनडे और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहले दो वनडे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे. जबकि तीसरा वनडे मैच कैनबरा के मनुका ग्राउंड में खेला जाएगा. वहीं पहला टी-20 भी कैनबरा में ही होगी. उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी. जहां बचे हुए दो टी-20 मैच खेलने हैं.

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

वनडे और टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद कई खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे वे वापस भारत लौट जाएंगे. सीमित ओवरों की सीरीज के बाद दोनों टीमें के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.

पहला टेस्ट एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर तक डे नाइट होगी. मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच है. तीसरा टेस्ट सिडनी में अगले साल 7 से 11 जनवरी तक और सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से हो सकता है.

टीम-

टी20 - विराट कोहली (c), शिखर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (vc & wk), श्रेयस अय्यर, मनीष, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (wk), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती.

वरुण चक्रवर्ती

वनडे-विराट कोहली (c), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (vc & wk), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

टेस्ट- विराट कोहली (c), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर, अजिंक्य (vc), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, साहा (wk), ऋषभ पंत (wk), बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो. सिराज

Last Updated : Oct 26, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details