हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नवंबर में शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कुल 32 खिलाड़ियों का चयन किया है.
विराट कोहली तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. वहीं, चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को फिलहाल टीम में जगह नहीं मिली है. बीसीसीआई ने कहा है कि इनकी मॉनिटरींग जारी रहेगी.
इसके अलावा चार अतिरिक्त गेंदबाज टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे, जिसमें कमलेश नागरकोटी, कार्तिक त्यागी, इशान पोरेल और टी. नटराजन शामिल हैं.
बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20 और इतने ही वनडे और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहले दो वनडे मैच सिडनी में 27 और 29 नवंबर को खेले जाएंगे. जबकि तीसरा वनडे मैच कैनबरा के मनुका ग्राउंड में खेला जाएगा. वहीं पहला टी-20 भी कैनबरा में ही होगी. उसके बाद टीम सिडनी लौटेगी. जहां बचे हुए दो टी-20 मैच खेलने हैं.
वनडे और टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद कई खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे वे वापस भारत लौट जाएंगे. सीमित ओवरों की सीरीज के बाद दोनों टीमें के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.