हैदराबाद: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को 47 साल के हो गए. इस मौके पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर सचिन को बधाई दी और पिच पर दोनों के बीच हुई जंग को याद किया. सचिन ने कोविड-19 के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.
शोएब अख्तर के साथ सचिन तेंदुलकर अख्तर ने ट्वीट किया, "सचिन तेंदुलकर को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. बिना शक, क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बल्लेबाज. आपको जानना, आपके साथ खेलना और आपके खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात थी. मैदान पर आपके साथ प्रतिद्वंद्विता मेरे खेलने वाले दिनों का खजाना है."
सचिन ने अपने जन्म दिन के मौके पर अपनी मां का आशीर्वाद लेकर दिन की शुरुआत की. दुनिया भर से सचिन को उनके जन्मदिन पर बधाइयां दी जा रही हैं.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीटर पर लिखा, "उस इंसान को जन्मदिन की बधाई जिसने कई लोगों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया. आपका दिन शानदार रहे पाजी."
सचिन के सलामी जोड़ीदार रहे वीरेंद्र सहवाग ने दो फोटो पोस्ट करते हुए अपने आदर्श को बधाई देते हुए लिखा, "सही बात है कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो इस महान इंसान ने भारत में समय को रोक दिया था, लेकिन उनके करियर को प्ररेणा को इन दो फोटो में समझा जा सकता है. इस मुश्किल समय में याद करने के लिए सबसे उपयुक्त चीज."
वहीं 2011 विश्व कप के हीरो रहे युवराज सिंह ने सचिन को बधाई देते हुए लिखा, "एक लीजेंड जिसके बल्ले और दिल में दोनों जगह स्वीट स्पॉट है. सचिन को जन्मदिन की बधाई. आपका जीवन आपके रिकार्ड्स की तरह की चमकता रहे और आप अपने बेहतरीन कर्मो से लोगों को प्रेरित करते रहें."