दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दूसरा सिलहट ODI: बांग्लादेश 4 रन से जीता मैच, सीरीज में भी जमाया कब्जा - जिम्बाब्वे

दूसरे वनडे मैच में इस रोमांचक जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ली है.

Bangladesh
Bangladesh

By

Published : Mar 3, 2020, 10:38 PM IST

सिलहट:बांग्लादेश ने मंगलवार को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे को चार रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही जिम्बाब्वे के डोनाल्डी तिरिपानो और टिनोटेंडा मुटोम्बूजी की मेहनत पर पानी फिर गया जिन्होंने अपनी टीम को जीत के मुहाने पर पहुंचा ही दिया था.

बांग्लादेश द्वारा 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे ने एक समय अपने सात विकेट 41.5 ओवरों में 225 रनों पर गंवा दिए थे. यहां से इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

ट्वीट

आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी. टिनोटेंडा आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए. तिरिपानो ने तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगा जिम्बाब्वे को जीत के और करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिरी दो गेंदों पर वो छह रन नहीं बना सके और टीम मैच हार गई.

इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली.

बांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वे

तिरिपानो 28 गेंदों पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में पांच छक्के और दो चौके मारे. टिनोटेंडो ने 21 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 34 रन बनाए.

इन दोनों के अलावा सिकंदर रजा ने 66 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 57 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्के लगाए. सलामी बल्लेबाज तिनाशा कामुनहुकाम्वे ने 70 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली जिनमें से पांच पर चौके और दो पर छक्के मारे.

ट्वीट

इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसके लिए तमीम इकबाल ने बेहतरीन शतक जमाया. तमीम ने 136 गेंदों पर 158 रन बनाए. उनकी पारी में 20 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

ट्वीट

मुश्फीकुर रहीम ने 50 गेंदों छह चौकों की सहायता से 55 रन बनाए. महामुदुल्लाह ने 41 और मोहम्मद मिथुन ने नाबाद 32 रनों का योगदान देते हुए टीम को 50 ओवरों में आठ विकेट पर 322 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details