दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान दौरे पर जाने से किया इनकार

बांग्लादेश को जनवरी से लेकर अप्रैल तक पाकिस्तान दौरे में तीन टी20, एक वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.  वही इस दौरे पर पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने जाने से मना कर दिया है.

मुशफिकुर रहीम
मुशफिकुर रहीम

By

Published : Jan 17, 2020, 8:48 AM IST

ढाका: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने आगामी श्रृंखला के लिए पाकिस्तान दौरा करने से इनकार कर दिया. टीम एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदीन ने मीडिया से कहा, "मुशफिकुर ने आज मुझे फोन करके सूचित किया कि वह पाकिस्तान नहीं जाएगा. हम अब उनके औपचारिक पत्र का इंतजार कर रहे हैं. पत्र मिलने के बाद हम उन्हें श्रृंखला से बाहर कर देंगे."

बांग्लादेश को जनवरी से लेकर अप्रैल तक पाकिस्तान दौरे में तीन टी20, एक वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

मुशफिकुर रहीम

जनवरी में बांग्लादेश की टीम तीन टी-20 मैच पाकिस्तान में खेलेगी. ये तीनों टी-20 लाहौर में खेले जाएंगे. दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 24 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं दूसरा और तीसरा टी-20 मैच क्रमश: 25 और 27 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच सात से 11 फरवरी के बीच रावलपिंडी में होगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच अप्रैल में खेला जाएगा. 5 से 9 अप्रैल के बीच ये मैच होगा. वहीं इस सीरीज का एकलौता वनडे मैच 3 अप्रैल को कराची में खेला जाएगा.

  • 24 जनवरी - पहला टी-20, लाहौर
  • 25 जनवरी - दूसरा टी-20, लाहौर
  • 27 जनवरी - तीसरा टी-20, लाहौर
  • 7 से 11 फरवरी - पहला टेस्ट, रावलपिंडी
  • 3 अप्रैल - पहला वनडे, कराची
  • 5 से 9 अप्रैल - दूसरा टेस्ट, कराची

ABOUT THE AUTHOR

...view details