लंदन : मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट पर 331 रनों का लक्ष्य रखा. वनडे में बांग्लादेश का पिछला सर्वोच्च स्कोर 6 विकेट पर 329 रन का था, जो उसने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में बनाया था.
WC 2019 : बांग्लादेश ने बनाया वनडे इतिहास का अपना सर्वोच्च स्कोर, देखिए आंकड़े
बांग्लादेश ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 331 रन बनाए. विश्वकप और वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश का अब तक का ये सर्वोच्च स्कोर है.
Bangladesh
इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज शाकिब और मुश्फिकुर ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की. एक नजर बांग्लादेश द्वारा विश्वकप और वनडे फॉर्मेट में बनाए गए सर्वोच्च स्कोर पर.
वनडे में बांग्लादेश का सर्वाधिक स्कोर
- 330-6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 2019
- 329-6 बनाम पाकिस्तान, ढाका, 2015
- 326-3 बनाम पाकिस्तान, ढाका, 2014
- 324-5 बनाम श्रीलंका, दांबुला, 2017
विश्वकप मैचों में बांग्लादेश का सर्वाधिक स्कोर
- 330-6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 2019
- 322-4 बनाम स्काटलैंड, नेल्सन, 2015
- 288-7 बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2015
- 283-9 बनाम टीम इंडिया, ढाका, 2011
Last Updated : Jun 2, 2019, 7:57 PM IST