दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेशी क्रिकेटर्स की हड़ताल खत्म, भारत आना हुआ पक्का - बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

बीसीबी के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने इस बात की पुष्टि की है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने स्ट्राइक पर रोक लगा दी है. खिलाड़ियों ने स्ट्राइक पर रोक तब लगाई जब बोर्ड ने उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया.

bangladesh

By

Published : Oct 24, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 3:04 PM IST

ढाका :बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने अपनी 11 मांगें बोर्ड के सामने रखीं थी जिस कारण वे हड़ताल पर भी थे. अब ये हड़ताल खत्म हो चुकी है जिसकी जानकारी खुद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने दी है. उन्होंने कहा है कि अब टीम भारत का दौरा करने के लिए तय कार्यक्रम के आधार पर आएगी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने खिलाड़ियों की सभी मांगों को मान लिया है.

गौरतलब है कि बांग्लादेश के 60 क्रिकेटर्स सोमवार को अचानक हड़ताल पर चले गए थे. इस सूची में शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मुश्फिकुर रहीम भी शामिल थे. इस हड़ताल के शुरू होने के साथ इस बात पर भी सवाल खड़े हो गए थे कि बांग्लादेश के भारतीय दौरे का क्या होगा. ये मुद्दा बुधवार रात को सुलझा लिया गया है.

देखिए वीडियो
बुधवार को सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष का कार्यभार संभाला जिसके बाद उन्होंने इस मामले पर कहा, "ये उनका आंतरिक मामला है लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने कहा है कि वो कोलकाता में होने वाले टेस्ट मैच में आएंगी. अगर उन्होंने अपनी रजामंदी दी है तो मुझे नहीं लगता राष्ट्रीय टीम के दौर में कोई परेशानी होगी."
शाकिब अल हसन

यह भी पढ़ें- मंत्रियों के रिश्तेदारों की हुई BCCI में एंट्री, अमित शाह के बेटे से लेकर अनुराग ठाकुर के भाई को मिली जिम्मेदारी

कोलकाता में 22 से 26 नवंबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. गांगुली ने कहा कि उन्होंने इस मैच के लिए शेख हसीना को आमंत्रण भेजा था. बांग्लादेश को भारत दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी.

Last Updated : Oct 24, 2019, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details