VIDEO : कीवीलैंड में घातक हमले से बाल-बाल बचकर अपने मुल्क वापस लौटे बांग्लादेशी क्रिकेटर्स
शुक्रवार को न्यूजीलैंड में 2 मस्जिदों में हुए आंतकी हमले से बांग्लादेशी क्रिकेटर्स बाल-बाल बचे थे. उन्होंने अपनी आंखों से वो भयावह दृश्य देखा था. इसका नतीजा ये निकला कि दोनों देशों के बीच जारी टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच को रद्द करवा दिया गया. अपको बता दें कि इस कारण अब बांग्लादेशी क्रिकेटर्स अपने देश लौट चुके हैं. बीसीबी ने उनकी एक वीडियो और कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं.
bangladesh
क्राइस्टचर्च : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के प्रदर्शन विश्लेषक श्रीनिवास चंद्रशेखरन ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हेगले ओवल मैदान के करीब स्थित मस्जिद में हुए हमले के बारे में कहा कि खिलाड़ियों की योजना शुक्रवार की नमाज के बाद अभ्यास करने की थी.
इस हमले में बांग्लादेशी खिलाड़ी बाल बाल बचे. टीम की बस इस घटना स्थल से कुछ मीटर दूर खड़ी थी. खिलाड़ियों ने गोली चलने की आवाज सुनी और कुछ क्षण बाद एक महिला को गिरते देखा. कुछ खिलाड़ी घायल महिला की मदद करना चाहते थे लेकिन तब उन्होंने मस्जिद से डरे हुए लोगों को बाहर निकलते देखा जिनमें से कुछ के खून निकल रहा था.
भारत के चंद्रशेखरन भी इस बस में थे और उन्होंने क्राइस्टचर्च में टीम होटल से मीडिया को बताया, 'हम शुरू में कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सके. ये इतनी भयावह स्थिति थी, हमारे दिमाग ने अचानक ही काम करना बंद कर दिया था क्योंकि हम डर गए थे.