कराची :पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने एक नन्हे फैन का दिन बना दिया. उन्होंने अपने पांच वर्षीय फैन ऑस्कर के खत का जवाब ट्विटर के जरिए दिया है. जिसके बाद ये जवाब पढ़ कर ऑस्कर की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. आपको बता दें कि इंग्लिश टी-20 लीग टी-20 ब्लास्ट की टीम सोमरसेट क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर पेज ने ऑस्कर द्वारा लिखे गए खत की तस्वीर शेयर की थी.
उस खत में ऑस्कर ने लिखा था- बाबर आजम मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और वो 25 साल के हैं. मेरे पैर के ऑपरेशन के बाद मैं उनसे मिला था, वो मुझसे बहुत अच्छे से पेश आए थे. वो 20-20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.
ऑस्कर के इस खत के जवाब में बाबर ने ट्विटर पर लिखा- हेलो ऑस्कर. उस प्यारे नोट के लिए धन्यवाद. मुझे तुम पर गर्व है दोस्त. तुम एक रॉकस्टार हो. अच्छे से पढ़ाई करो और उससे भी अच्छे से खेलो चैंप. फिर मिलेंगे.