दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: खुशी से झूमा नन्हा फैन.. जब पसंदीदा बल्लेबाज बाबर आजम ने दिया खत का जवाब

बाबर आजम ने अपने पांच साल के फैन ऑस्कर के खत का जवाब दिया है जिसके बाद नन्हा फैन खुशी से फूले नहीं समा पाया.

बाबर आजम
बाबर आजम

By

Published : Apr 4, 2020, 4:32 PM IST

कराची :पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने एक नन्हे फैन का दिन बना दिया. उन्होंने अपने पांच वर्षीय फैन ऑस्कर के खत का जवाब ट्विटर के जरिए दिया है. जिसके बाद ये जवाब पढ़ कर ऑस्कर की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. आपको बता दें कि इंग्लिश टी-20 लीग टी-20 ब्लास्ट की टीम सोमरसेट क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर पेज ने ऑस्कर द्वारा लिखे गए खत की तस्वीर शेयर की थी.

उस खत में ऑस्कर ने लिखा था- बाबर आजम मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था और वो 25 साल के हैं. मेरे पैर के ऑपरेशन के बाद मैं उनसे मिला था, वो मुझसे बहुत अच्छे से पेश आए थे. वो 20-20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.

ऑस्कर के इस खत के जवाब में बाबर ने ट्विटर पर लिखा- हेलो ऑस्कर. उस प्यारे नोट के लिए धन्यवाद. मुझे तुम पर गर्व है दोस्त. तुम एक रॉकस्टार हो. अच्छे से पढ़ाई करो और उससे भी अच्छे से खेलो चैंप. फिर मिलेंगे.

इसके बाद फिर सोमरसेट क्रिकेट ने एक वीडियो पोस्ट की जिसमें ऑस्कर ने बाबर का जवाब पढ़ा और खुशी से नाचने लगे. सोमरसेट क्रिकेट ने उस वीडियो के कैप्शन में लिखा- ये शानदार है. पांच साल का ऑस्कर बाबर आजम से जवाब पा कर कितना खुश है.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के क्रिकेटर सैलरी में कटौती पर हुए सहमत, 4.68 करोड़ रुपये करेंगे दान

गौरतलब है कि बाबर आजम ने साल 2019 में टी-20 ब्लास्ट में सोमरसेट के लिए खेला था. उन्होंने 13 मैचों में 578 रन बनाकर सभी को खुश किया था. इसमें उनकी चार अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी शामिल है. अब फैंस को उनसे इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप का भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. वे टी-20 फॉर्मेट के नंबर-1 बल्लेबाज हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details