दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'बाबर आजम विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक' - Manchester

लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने कहा है कि बाबर आजम की कप्तानी वाली मौजूदा टीम काफी युवा है और मेरा अनुभव कहता है कि युवा खिलाड़ी खेल में काफी प्रयास करते हैं.

बाबर आजम
बाबर आजम

By

Published : Jul 24, 2020, 7:04 PM IST

लाहौर: दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की है और उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बताया है. बीते कुछ वर्षों से आजम लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. ताहिर ने आजम के नेतृत्व कौशल की भी तारीफ की और कहा कि वो युवा टीम का नेतृत्व करने के लिए सबसे सही हैं.

क्रिकेट पाकिस्तान ने ताहिर के हवाले से लिखा, "बाबर आजम की कप्तानी वाली मौजूदा टीम काफी युवा है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मेरा मानना है कि वो विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं."

बाबर आजम का करियर

उन्होंने कहा, "वो युवा खिलाड़ियों से घिरे हुए हैं. युवा खिलाड़ी खेल में काफी प्रयास करते हैं. मेरा अनुभव कहता है कि वो भविष्य में अच्छा करेंगे, लेकिन वो कुछ मैच हारते हैं तो उन्हें प्रयास करते रहने के लिए भी तैयार रहना चाहिए."

लेग स्पिनर इमरान ताहिर

आजम इस समय टीम के साथ इंग्लैंड में हैं जहां पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है.

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 5 अगस्त से मैनचेस्टर में खेला जाएगा जबकि अंतिम दो टेस्ट साउथैम्पटन में 13 अगस्त और 21 अगस्त से खेले जाने हैं.

बाबर आजम

इस बीच, तीन टी20आई- 28 अगस्त, 30 अगस्त और 1 सितंबर को मैनचेस्टर के एक ही स्थान पर खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details