दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शेफील्ड शील्ड मुकाबले में फिंच के सिर पर चोट लगी

ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच को शनिवार को शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान सिर पर चोट लगी. इस चोट के कारण फिंच को मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Australia's limited-overs captain Aaron Finch
Australia's limited-overs captain Aaron Finch

By

Published : Nov 30, 2019, 5:11 PM IST

मेलबर्न : शेफील्ड शील्ड मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स के साथ एमसीजी मैदान पर हुए मैच के दौरान फिंच को कन्कशन के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा. ट्राविस डीन ने उनका स्थान लिया.


लंच ब्रेक के बाद मैदान पर नहीं लौटे फिंच

शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान सिर पर चोट लगी


टीम डॉक्टर ट्रेवर जेम्स ने हालांकि फील्डिंग के दौरान सिर पर चोट लगने के बाद 33 साल के फिंच को खेलने की अनुमति दे दी थी लेकिन क्रिकेट विक्टोरिया ने कहा कि फिंच को बाद में लंच ब्रेक के दौरान डिलेड कन्कशन हुआ और इसके बाद वो मैदान में नहीं गए.

आज से शुरू होगा आई लीग का 13वां सीजन, मोहन बागान और आइजोल होंगी आमने-सामने

शेफील्ड शील्ड में कन्कशन सब्सीट्यूट रूल 2017 से ही लागू है. इसे हालांकि इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू किया गया है. मार्नस लाबूशाने टेस्ट इतिहास के पहले कन्कशन बने थे. वो स्टीव स्मिथ के स्थान पर मैदान पर आए थे, जिन्हें एशेज सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सिर पर चोट लगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details