ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिस पेरी चोट के कारण न्यूजीलैंड के साथ जारी सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गई हैं. कप्तान मेग लेनिंग ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की.
मार्च में महिला टी20 विश्व कप के दौरान दाहिने हैमस्ट्रींग की चोट से परेशान रहीं पेरी को क्रिकेट शुरू करने की उम्मीद थी लेकिन वह इसी बीच फिर से चोटिल हो गईं.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अब उसकी नजर क्लीन स्वीप पर है. तीसरा मुकाबला बुधवार को होगा.