दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

महिला का सोते समय किया रेप, ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पाया गया दोषी

ऑस्ट्रेलिया के वोरसेस्‍टर क्राउन कोर्ट ने 23 वर्षीय क्रिकेटर एलेक्स हेपबर्न को रेप के मामले में दोषी करार दिया है. इस घटना के बाद उनका करियर तबाह हो गया है.

Australian Cricketer Alex Hepburn Alleged for rape

By

Published : Apr 13, 2019, 1:19 PM IST

वोरसेस्‍टर:ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्‍स हेपबर्न को सो रही महिला के साथ रेप करने का दोषी पाया गया है. इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में वोरसेस्टरशायर की तरफ से खेलने वाले हेपबर्न द्वारा हुआ ये मामला 1 अप्रैल 2017 का है. इस मामले में वोरसेस्‍टर क्राउन कोर्ट ने 23 साल के हेपबर्न को दोषी करार दिया है.

आपको बता दें इससे पहले क्रिकेटर हेपबर्न ने महिला के बलात्‍कार के आरोप को पूरी तरह से नकारते हुए कहा था कि उस (महिला) को पूरी तरह से पता था कि क्या हो रहा है. इस मामले में 10 घंटे और 53 मिनट की जिरह के बाद उनको दोषी करार दिया गया.

एलेक्स हेपबर्न (दाएं)

इससे पहले पीड़िता ने जूरी सदस्य को बताया था कि उसे यह नहीं पता था कि वह 23 साल के हेपबर्न के साथ है. उसे लगा था कि वह जो क्लार्क के साथ है. उसने बताया कि हेपबर्न के बालों को छूने के बाद उसे एहसास हुआ कि वह क्लार्क के साथ नहीं थी. इस पर उसने हेपबर्न से पूछा है कि जो कहां है?

पीड़िता के मुताबिक इस पर हेपबर्न उसकी खूबसूरती की तारीफ करने लगा और उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मनाने लगा. मगर उसने मना कर दिया. हालांकि इसके बावजूद उसने जबरन उसके साथ सेक्स किया.

वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया में जन्‍मे हेपबर्न अपना क्रिकेट करियर बनाने के लिए 2013 में इंग्‍लैंड आ गए थे, लेकिन इस घटना के बाद उनका करियर तबाह हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details