लंदन : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 144 और 142 रन बनाकर स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की थी. स्मिथ का फॉर्म दूसरे मैच में भी देखने को मिला.
स्टीव स्मिथ ने दूसरे मैच की पहली पारी में 161 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके लगाकर 92 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान स्मिथ को कई बार चोट लगी. एक ओवर के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद सीधे उनके गले के पास आकर लगी. जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. अपनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही स्मिथ एशेज इतिहास में लगातार 7 अर्धशतक लगाने पहले खिलाड़ी बन गए हैं. स्मिथ ने हमवतन माइक हसी के लगातार 6 अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ा.