दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लियोन ने बताया, रोहित के खिलाफ ये खास रणनीति के साथ उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम - नाथन लियोन news

ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने कहा, "निश्चित तौर पर रोहित शर्मा अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है, इसलिए यह हमारे गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी लेकिन हम इसके लिए तरीका निकालने जा रहे हैं. हमें स्वयं को चुनौती देना पसंद है."

Nathan Lyon
Nathan Lyon

By

Published : Jan 4, 2021, 12:55 PM IST

वीडियो

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक करार देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम के पास इस भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिए उचित रणनीति होगी.

रोहित चोट के कारण सीमित ओवरों की श्रृंखला तथा एडीलेड और मेलबर्न में पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे. वह आखिरी दो मैचों के लिए टीम से जुड़े हैं और लियोन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बल्लेबाज अपने कई तरह के शॉट से खतरा बन सकता है.

लियोन ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, "निश्चित तौर पर रोहित शर्मा अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है, इसलिए यह हमारे गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी लेकिन हम इसके लिए तरीका निकालने जा रहे हैं. हमें स्वयं को चुनौती देना पसंद है."

रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित को भारतीय टीम में किसके स्थान पर लिया जाता है. लेकिन हमारे पास रोहित के लिए रणनीति होगी और उम्मीद है कि हम शुरू में ही उस पर हावी होने में सफल रहेंगे."

रोहित को अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारत का उप कप्तान नियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही लियोन ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "अश्विन बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. वह विश्वस्तरीय स्पिनर है और मैं हमेशा ऐसा कहता रहा हूं. हम हमारे बल्लेबाजों के लिए सीधी लाइन पर गेंद करता है जिसके लिए उन्होंने रणनीति नहीं बनायी थी."

उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि सिडनी में वे अच्छी रणनीति के साथ उतरकर अश्विन का डटकर सामना करने में सफल रहेंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details