दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS VS PAK : डे-नाइट टेस्ट जीतकर अपने रिकॉर्ड को और मजबूत करना चाहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

एडिलेड के मैदान पर पाकिस्तान को हराकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने लगातार डे-नाइट टेस्ट जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 5 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे सभी में जीत मिली है.

AUSTRLIA
AUSTRLIA

By

Published : Nov 28, 2019, 10:22 PM IST

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान एडिलेड ओवल मैदान पर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी. शुक्रवार से शुरू होने वाला ये मैच दिन-रात प्रारूप का होगा. ये चौथी बार होगा कि इस मैदान पर डे-नाइट फार्मेट का टेस्ट मैच खेला जाएगा.

पाकिस्तान को ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इसी कारण वे इस सीरीज में पीछे है. ये ऑस्ट्रेलिया का कुल छठा डे-नाइट प्रारूप का टेस्ट मैच है और पाकिस्तान के लिए चिंता की बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी डे-नाइट टेस्ट मैचों में जीत हासिल की.

ऑस्ट्रेलिया का हौसला भी ऊपर ही होगा क्योंकि वे पहले मैच में जीत हासिल कर इस मैच में आ रही है.

पहले टेस्ट में लट में दिखे वॉर्नर

डेविड वॉर्नर

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सभी कुछ अच्छा करते हुए पाकिस्तान को मात दी. उसके लिए अच्छी बात ये रही थी कि एशेज सीरीज में पूरी तरह से फ्लोप रहने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की फॉर्म में वापसी हो गई है. वॉर्नर ने पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी. टीम के सर्वोच्च स्कोरर हालांकि मार्नस लाबुशाने रहे थे.

खराब बल्लेबाजी करने पर स्मिथ ने दी थी खुद को सजा

स्टीव स्मिथ
इन दोनों ने मिलकर टीम को विशाल स्कोर दिया था. हां, अमूमन रन बनाने वाले स्टीवन स्मिथ पहले मैच में दोनों पारियों में विफल रहे थे. इस बात से निराश स्मिथ ने अपने आप को सजा दी थी और वे मैच के बाद होटल तक तीन किलोमीटर तक पैदल चले थे.

स्मिथ रन करने के लिए बेसब्र है और इसलिए पाकिस्तानी गेंदबाजों को उन पर विशेष ध्यान देना होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में नहीं किया कोई बदलाव

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है लेकिन पहले मैच में मात खाने वाली पाकिस्तान के टीम में बदलाव करने की संभावनाएं हैं. टीम की बल्लेबाजी नहीं चली थी और गेंदबाज भी ऑस्ट्रेलियाई पिच पर विफल रहे थे.

पाकिस्तानी टीम गेंदबाजी में कर सकती है बदलाव

कप्तान अजहर अली, बाबर आजम और असद शफीक का रन करना जरूरी है क्योंकि इन तीनों से टीम की बल्लेबाजी है. गेंदबाजी में पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, इमरान खान हैं जो पहले मैच में खेले थे.

पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम
अजहर अली और कोच मिस्बाह उल हक गेंदबाजी आक्रमण में से किसे बाहर कर किसे अंदर बुलाते हैं ये मैच के दिन पता चलेगा. तेज गेंदबाजी में वैसे मेहमान टीम के पास मुहम्मद मुसा और मोहम्मद अब्बास के विकल्प हैं.

टीमें :

ऑस्ट्रेलिया : टिम पेन, डेविड वॉर्नर, जो बर्न्‍स, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड.

पाकिस्तान : अजहर अली, आबिद अली, अशद शफीक, बाबर आजम, हारिस सोहेर, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, मुहाम्मद मुसा, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह.

ABOUT THE AUTHOR

...view details