दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अश्विन और ब्यूमोंट चुने गए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को फरवरी महीने के लिए आईसीसी ने क्रमश: पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है.

Ashwin
Ashwin

By

Published : Mar 9, 2021, 2:46 PM IST

दुबई: आईसीसी ने बयान जारी कर बताया कि अश्विन को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट में शनदार प्रदर्शन करते हुए 106 रन बनाए थे और उन्होंने अहमदाबाद में हुए तीसरे टेस्ट के दौरान अपने टेस्ट करियर का 400वां विकेट लिया था.

अश्विन के अलावा ब्यूमोंट को न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में खेली गई सीरीज में उम्दा प्रदर्शन के लिए महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. ब्यूमोंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले में अर्धशतक बनाए थे और कुल 231 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का वजन अचानक घट गया था : स्टोक्स

अश्विन के प्रदर्शन पर आईसीसी वोटिंग अकादमी के प्रतिनिधि इयान बिशप ने कहा, "अश्विन ने सीरीज में लगातार विकेट लिए. उन्होंने इस महत्वपूर्ण सीरीज में टीम के लिए बड़ा योगदान दिया. दूसरे टेस्ट में अश्विन का शतक काफी अहम था. उनकी इस पारी ने ही इंग्लैंड के लिए दूसरे टेस्ट में परेशानी खड़ी की थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details